भोपाल. पूरा शहर घरों में कैद है, लेकिन कोरोना का विकरॉल रूप जारी है। बुधवार को कोरोना ने राजधानी में अपना पिछला सारा रिकार्ड तोड़ दिया, भोपाल में रिकार्ड तोड़ 246नए पॉजिटिव मरीज मिले है। हालांकि, 62 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
शहीद नगर कालोनी से 7 , ऋषि नगर चार इमली से 6 राजदेव कॉलोनी नीयर एकता पार्क एक ही परिवार से 3, Eme सेंटर से 2 , Mla रेस्ट हाउस से 3, कृष्णा नगर कालोनी करोंद से , अरेरा कालोनी से एक ही परिवार के 3, जबकि अरेरा कालोनी के अलग-अलग घरों से 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक कुल मरीजों की संख्या 6108 हो गई है।