भोपाल. कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह चौहान हॉस्पिटल से वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग ले रहे हैं। मध्य प्रदेश राज्य ने एक इतिहास रच रहा है, कैबिनेट के इतिहास में वर्चुअल बैठक पहली बार हो रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारे संकल्प का परिचायक है कि परिस्थिति चाहे कोई भी हो प्रदेश की जनता का काम हम रुकने नहीं देंगे। अगर अस्पताल से भी जरूरत पड़ी तो हम बैठ कर काम करेंगे। ईश्वर हमें शक्ति दें, जिससे हम जनता के कार्यों को बेहतर तरीके से कर सके इन्हें संपादित कर सकें।
शिवराज सिंह ने बताया कि कल से बुखार की शिकायत नहीं हुई एवं खांसी भी नियंत्रित है। बोलें, मैं खुद धो रहा हूं अपने कपड़े। विगत समय में हुए हाथ के ऑपरेशन पर कहा कि कपड़े धोने से हाथ में आराम मिल रहा है औऱ अब मुट्टी ठीक तरह से बंद होने लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमें अपने छोटे-मोटे काम स्वयं करते रहना चाहिए। कोरोना से बिल्कुल घबराने को जरूरत नहीं है, समय पर सचेत होकर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
कोरोना समय पर पता चल जाए तो लाइलाज़ बीमारी नहीं है, सर्दी, ज़ुखाम और बुखार की तरह ही है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस संक्रमण से डर तभी है जब यह लंग्स तक पहुंच जाए। यदि किसी को लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सकों का परामर्श लें, जिससे इस पर नियंत्रण किया जा सके। मैंने मंत्रीगणों से संवाद कर कोरोना की स्थिति का जायज़ा लिया है।