Saturday, July 27

भोपाल में कोरोना के 83 नए मरीज मिले, 51 मरीज स्वस्थ्य होकर घर पहुंचे

भोपाल में कोरोना के 83 नए मरीज मिले, 51 मरीज स्वस्थ्य होकर घर पहुंचे


भोपाल। रविवार को लॉकडाउन के बावजूद सोमवार को राजधानी भोपाल में 83 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि 51 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर पहुंचे। सात दिन का लॉकडाउन वाले इलाके इब्राहिमगंज से 3 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर की पॉश कालोनी अरेरा कालोनी से 4 लोग कोरोना संक्रमित निकले।

इसके अलावा जजेज कालोनी ईदगाह हिल्स से एक, नगर निगम कालोनी पुल पोख्ता से 5 , कोटरा सुल्तानाबाद से 4 , 25वीं बटालियन से जुड़ा एक जवान, पलक होटल रायसेन रोड से 3, नीलबड़ चौराहा पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति, सुबेदार कालोनी टीलाजमालपुरा से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पुतलीघर से 2 , बुधवारा क्षेत्र से 2 और वार्ड 3 बलाई बैरसिया से 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में कुल मरीजों की संख्या 3673 हो गई है। इनमें से 122 लोगों की मौत हो चुकी है।  ठीक हुए मरीजों की संख्या 2722 है, जबकि
एक्टिव केस 829 हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *