मनोरंजन डेस्क. टीवी पर धमाल मचाने वाले मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए एपिसोड की शूटिंग शुरू हो गई है। लेकिन अब एक बुरी खबर है कि शो में ‘बावरी’ का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया के भाई की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ गई है। ‘बावरी’ अभी अपने परिवार के साथ ही हैं। ऐसे में मेकर्स के लिए यह एक बुरी खबर कही जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि ‘बावरी’ मध्यप्रदेश के भिंड से ताल्लुक रखती हैं और अपने भाई के साथ वहीं पर रह रही हैं। कोरोना की वजह से शूटिंग बंद थी तो ‘बावरी’ परिवार के पास आ गई थीं। बताया जा रहा है कि ‘बावरी’ का भाई मुरैना में एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में गया था और वही से संक्रमित हुआ है। शनिवार को मोनिका और उनके परिवार के सैंपल भी जांच के लिए जा सकते हैं। भाई की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई थी।