रविवार को होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
न्यूज डेस्क- दस दिन बाद रविवार को मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। विभाग बंटवारे में हो रहे इंतेजार को सीएम शिवराज सिंह ने खत्म कर दिया है। ग्वालियर- चंबल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रविवार को मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कैबिनेट मंत्री इमरती देवी उनके साथ मौजूद रही। मंत्रियों के विभाग बंटवारे की घोषणा के समय सीएम शिवराज सिंह चौहान काफी रिलेक्श नजर आए। सीएम शिवराज ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए है।
Edit By RD Burman
—————