भोपाल. राजधानी भोपाल में मंगलवार को 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था। पिछले 7 दिनों से लगातार 50 से ऊपर कोरोना मरीज मिल रहे थे, लेकिन बुधवार को राहत की खबर आई। एक हफ्ते बाद संक्रमितों की संख्या 50 से कम हो गई। बुधवार को 44 पॉजिटिव मरीज मिले और 32 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। दूसरी तरफ, नए भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी से एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। मंगलवार को भी यहां से एक डॉक्टर और एक साल के मासूम समेत परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव आए थे। मैनिट से जुड़े दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, भोपाल में लालघाटी स्थित डॉमिनोज पिज्जा आउटलेट को मंगलवार को सील कर दिया गया, यहां कोविड के लिए जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन नहीं किया जा रहा था। राजधानी में 44 नए मरीजों के बाद अब संक्रमितों की संख्या 3305 तक पहुंच गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 113 हो गई है।