खेल डेस्क. कोरोना वायरस प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के जाने को कैंसिल कर दिया है। दरअसल, इस समय भारत में 3 लाख कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं और ऐसे में बीसीसीआई कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। इससे पहले बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया था। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को घोषणा की कि जून-जुलाई में भारत के सीमित ओवरों के दौरे को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।