नई दिल्ली. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव पत्रकार ने सुसाइड करने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की और न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस सुसाइड का उल्लेख किया है। बताया जा रहा है पीड़ित कई बड़े मीडियो संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अभी भी एक बड़े मीडिया हाउस से जुड़े हुए है और हेल्थ वीट ही देखा करते थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर 2 बजे वह एम्स में चौथी मंजिल से नीचे कूद गए और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और आईसीयू में भर्ती हैं।