Saturday, July 27

मैंने राघोगढ़ के शेर को बेसुध किया था- उमा भारती

मैंने राघोगढ़ के शेर को बेसुध किया था- उमा भारती


न्यूज डेस्क- पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने 2003 ट्रेंकुलाइजर गन से राघोगढ़ के शेर को बेसुध कर दिया था। सावन के पहले सोमवार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बाबा महाकाल का अभिषेक और दर्शन कर आर्शीवाद दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के टाइगर वाले बयान पर तंज करते हुए कहा कि मैं दुर्गा की बेटी हूं, शेर की सवारी करती हूं। उमा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बंगाल टाइगर कहा। उमा भारती ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय स्वयं कैलाश हैं, उनकी भव्यता और गरिमा कभी किसी चीज से कम नहीं होती। बंगाल का टाइगर दहाड़ मारेगा तो मप्र भी हिल जाएगा। कोरोना महामारी को लेकर उमा भारती ने कहा कि मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी देश ही नहीं बल्कि दुनिया से दूर हो जाए। इसने लोगों की प्रसन्नता छीन ली है।

 बीजेपी में आकर सिंधिया ने पूरी की राजमाता की इच्छा- उमा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के पर उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार अपना अस्तीतव खो चुकी थी। कमलनाथ अपने विधायकों और नेताओं के कारण असहाय हो गए थे। सिंधिया को बहुत पहले ही बीजेपी में आ जाना चाहिए था। यह राजमाता की भी इच्छा थी। वे तो चाहती थीं कि माधवराव ही जनसंघ में आ जाएं। उन्होंने अपनी दादी की इच्छा पूरी की हैं। उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि अभी प्रदेश में एक ऐसा नेता है जो पूरे राज्य की रग-रग को समझता है। वो हर घर में एक सदस्य की तरह स्थापित हो चुके हैं।

EDIT BY RD BURMAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *