लाहौर. पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में हैं। पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है, लेकिन वहां पर क्रिकेटरों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्थिति काफी चिंता जनक हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दुआओं में याद करें..”। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम 28 जून को रवाना होने वाली है, उससे पहले यह खबर क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 खिलाड़ियों को चुना है जो इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं। पाकिस्तान की टीम के खिलाफ इंग्लैंड पहुंचने के बाद 14 दिनों पर क्वारेंटाइन में रहने वाले हैं, लेकिन इंग्लैंड जाने से पहले क्रिकेटरों का कोरोना पॉजिटिव होना यकीनन चिंता का विषय है।