न्यूज डेस्क –कई शहरों में आंतक मचाने के बाद टिड्डी दल दमोह पहुंचा। करोड़ों की संख्या में पहुंचे टिड्डी दल ने कई पेड़ों को निशाना बनाया। इसके बाद टिड्डियों ने खेतों पर हमला किया। घरों पर बैठी टिड्डियों को भगाने के लिए लोगों ने घंटी बजाकर तेज आवाज की। साथ ही धुंआ करके भी टिड्डियों को भगाने की कोशिश की गई
Edit By RD Burman