न्यूज डेस्क- मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी। शिवराज सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बढ़े बिजली बिलों की विसंगती दूर करने के लिए प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में शिविर लगाने का फैसला लिया है। इन शिविरों में बढ़े हुए बिजली बिलों की निराकरण किया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल 100 रुपए आया है, उन्हें 50 रुपए भुगतान करना होगा। 400 तक के बिजली बिल के लिए 100 रुपए चुकाने होंगे। 400 रुपए से अधिक बिल वाले उपभोक्ताओं को आधा बिल जमा करना होगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले से 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 623 करोड़ का लाभ होगा।
Edit RD Burman