भोपाल : थाना कोहेफिजा पुलिस ने किसान से लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई नगदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। उल्लेखनीय है कि 5 जून को फरियादी लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी उम्र 51 साल निवासी ग्राम मंडावर, जिला राजगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 10.00 बजे वह पिता को इलाज कराने सर्वोत्तम अस्पताल जानकी नगर गुफा मंदिर रोड़ कोहेफिजा भोपाल लेकर आया था। फरियादी पिताको भर्ती करने के बाद अस्पताल के सामने बेंच पर बैठा था, तभी करीबन 11.00 बजे दो मोटर साइकिल पर चार व्यक्ति आए, जिसमें दो व्यक्ति बाइक से उतरकर फरियादी को बहाने से रोड किनारे पहले से खड़े बाइक सवार के पास बुलाकर ले आए और 50,000 रुपए फरियादी की जेब से जबरदस्ती छीन कर चारों मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के हुलिए व घटना में प्रयुक्त बाइक के आधार पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी जावेद अली को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी ने साथी तनवीर खान, शब्बीर व कंसू के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार कर लिया। आरोपी जावेद अली व तनवीर खान की निशानदेही पर आरोपियो द्वारा लूटे गए 28000 रुपए व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक MP04-QM-6364 को जब्त कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के फरार आरोपी शब्बीर व कंसू की तलाश जारी है ।
नाम/पता गिरफ्तार आरोपी –
1. जावेद अली पिता सलीम उम्र 42 वर्ष, म.नं. 59, अमन कालोनी करौंद, भोपाल।
2. तनवीर पिता शेर खान उम्र 25 वर्ष , म.नं. 166 फिजा कालोनी करौंद भोपाल।
नाम/पता फरार आरोपी-
1. शब्बीर पिता सिकंदर, म.नं. 134, अमन कालोनी करौंद भोपाल
2. कंसू पिता यासिन अली , अमन कालोनी करौंद भोपाल।