न्यूज डेस्क: भोपाल के कलियासो डेम में शलिवार को वन विभाग की टीम के द्वारा मगरमच्छ को पकड़ा लिया गया है, बड़ी मशक्कत क बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया, दरअसल कुछ दिन पहले कलियासोत डेम में नहाने गए दो युवक पर मगरमच्छ ने हसला कर दिया था जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया था, घटना के बाद युवक को अस्पताल लेजाया गया…इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जल्द से जल्द पकड़ने में लग गए, और आज वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है, मगरमच्छ को वन विहार ले जाया गया है…
Edit by-vasundhara