शिवपुरी के अमोला पुल के पास सिंध नदी में खरबूजे तोड़ने गई महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, मां पर हमला होते देख बेटे में डंडा मार कर मगरमच्छ से अपनी मां को बचाया। हमले में महिला को अपना एक हाथ गवाना पड़ा। गंभीर हालत में महिला को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक चंबल नदी पानी पीने के लिए नदी किनारे पहुंची और जैसे ही हाथ डालाए पानी में छुपे मगरमच्छ ने झपट्टा मारा और बायां हाथ मुंह में दबोच लिया। महिला ने दूसरे हाथ से अपना बायां हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो उंगली में चोट आ गई। महिला के चिल्लाने पर पास खड़े उसके बेटे ओमकार आदिवासी ने लाठी मारकर मगरमच्छ को भगा दिया।