भोपाल। निशातपुरा इलाके मेें एक छात्रा के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो और चैटिंग वायरल करने की धमकी देकर मनचले ने एक युवक पर 1 लाख रुपए की अड़ी डाली दी। युवती ने दहशत में आकर 77 हजार रुपए दे दिए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कृषक नगर में रहने वाली 18 वर्षीय युवती कोचिंग की छात्रा है। कुछ दिन पहले वह विवेकानंद कॉलोनी के गेट पर उसे एक युवक मिल गया और उसने अपना मोबाइल दिखाते हुए कहा कि मेरे पास तुम्हारा आपत्तिजनक वीडियो और सोशल मीडिया की चैट है। वीडियो व चैट दिखाते हुए युवक ने युवती पर एक लाख रुपए की अड़ी डाल दी। इस युवक ने युवती को अपना नाम धर्मेन्द्र बताया था। धर्मेन्द्र की धमकी से डरकर युवती ने उसे पैसे देना शुरू कर दिया। तीन दिन पहले युवक ने युवती से 50 हजार रुपयों की मांग की। उसकी डिमांड पूरी करने के लिए युवती ने तिजोरी में से 30 हजार रुपए निकालकर युवक तक पहुंचा दिए। इस बार युवती को पिता तिजोरी से पैसे गायब होने की बात पता चल गई। उन्होंने जब जोर देकर बेटी से पूछा तो उसने पूरी बात बता दी।
