दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत की तबीयत गुरुवार को खराब हो गई। उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां वे कल तक रहेंगे। इसके बाद वे घर लौट आएंगे। टॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, रजनीकांत की पत्नी लता ने कहा है कि यह थलाइवा का रूटीन मेडिकल चेकअप है। रजनीकांत के फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं करना शुरू कर दिया है। रजनीकांत हर साल रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए भी एक बार अमेरिका जरूर जाते हैं। इस बार वे 18 जून को अमेरिका गए थे और वहां तीन हफ्ते रुके थे। उन्हें पहले ही चेकअप के लिए अमेरिका जाना था लेकिन कोविड लॉकडाउन और फिल्मों की शूटिंग के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। 9 जुलाई को रजनीकांत वापस इंडिया लौटे थे। गौरतलब है कि रजनीकांत का 2016 में अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। पिछले साल दिसंबर में रजनीकांत की सेहत खराब हो गई थी जिसके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 70 साल के रजनी को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव और थकान की शिकायत थी। खराब सेहत के चलते ही उन्होंने पिछले साल पॉलिटिक्स में एंट्री का फैसला टाल दिया था। वह पोंगल पर अपनी पार्टी लॉन्च करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रजनी ने कहा था कि वे खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। साथ ही कहा- इस फैसले से फैन्स को निराशा होगी, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उस समय वह हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन अचानक हेल्थ खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।