भोपाल. लगातार 18वें दिन डीजल के दाम बढ़ने से कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सभी रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है। बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि पेट्रोल की कीमत कल के ही बराबर है। दिल्ली में डीजल की कीमत बढ़कर 79 रुपए 88 पैसा और पेट्रोल की कीमत 79 रुपए 76 पैसा हो गई है।
24 जून को भोपाल में डीजल के दाम 79.24 रुपए है, जबकि पेट्रोल का रेट 87.33 रुपए हो गया है। लगातार बढ़ती कीमतों के कारण जनता का हाल बेहाल है और कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया और बुधवार को भी राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह विरोध में साइकिल से सड़कों पर निकले।
उल्लेखनीय है कि 7 जून के बाद पेट्रोल में अब तक 10 रुपए और डीजल में 10 रुपए बढ़ोत्तरी देखी गई है। मौजूदा समय में केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर करीब 50 रुपए का टैक्स वसूल रही हैं। 6 जून को पेट्रोल के दाम भोपाल में 77. 52 रुपए थे और डीजल 68 रुपए प्रतिलीटर था।