भोपाल. अनलॉक-1 के बाद अब अनलॉक-2 में भोपालवासियों को और ज्यादा राहत मिलेगी। लॉकडाउन के 90 दिनों बाद अब मैरिज गार्डन, होटल और धर्मशाला में शादी करने की छूट दे दी गई है। साथ ही शादी समारोह में 40 लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना होगा और अब शादी के लिए किसी तरह की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। वहीं, दुकाने रात 8ः30 के बजाय रात 9 बजे तक खोली जा सकेंगी। मंगलवार रात को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने यह आदेश जारी किए हैं, जो बुधवार से लागू हो गए हैं।
इसके अलावा एकांत पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, बोरवन पार्क, कान्हा कुंज समेत कई बड़े पार्क जो नगर निगम के अंतर्गत आते हैं। वह खुल सकेंगे। हालांकि, इंटरटेनमेंट एवं थीम पार्क अभी बंद रहेंगे। होटल रेस्टोरेंट्स मिठाई की दुकान अब रात 9:00 बजे तक खुल सकेंगी। फैक्ट्री, इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन और संबंधित परिवहन की गतिविधियां शनिवार और रविवार को भी चालू रह सकेंगी।