भोपाल. शहर के निशातपुरा क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक का हनीफ कॉलोनी में बघिया के पास आरोपी युवक से मामूली झगड़ा हुआ था। मामूली सी बात पर हुए इस झगड़े में आरोपी ने युवक के पेट में चाकू मार दिया था। पीड़ित के तुरंत हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 9:30 बजे के आसपास मृतक शाहरुख खान का उम्र 24 साल निवासी हनीफ कॉलोनी निशातपुरा का झगड़ा आरोपी मुजाहिद उम्र 23 से हो गया था। पुलिस ने मामले में आरोपी मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर है और गाड़ी चलाने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
फाइल फोटोः मृतक शाहरुख खान