भोपाल (न्यूज डेस्क): रीवा के सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना के लक्ष्ण दिखने के बाद विधायक दिव्यराज सिंह को 20 जून से सेल्फ आइसोलेशन पर थे। वहीं विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद किले को सील कर दिया गया है। इसके आलावा किले में तैनात कर्मचारियों का कोरोना किया जाएगा। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विधायक दिव्यराज सिंह कैसे इसके चपेट में आ गए।
गौरतलब है कि चीन सीमा पर शहीद हुए सेना के जवान दीपक सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह भी ग्राम फरेंदा पहुंचे थे। इनके पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद उनके संपर्क में आए विधायक अपनी कोरोना जांच करवाने अस्पताल पहुंच गए। उनके संपर्क में आए सभी विधायकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
EDIT BY : AMIT TIWARI