भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, हॉटस्पाट शहरों इंदौर, भोपाल औऱ उज्जैन में थोड़ी राहत है, लेकिन फिर भी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुश्किल घड़ी में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना राहत कार्यों के लिए अपनी तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख का रुपए चेक सौंपा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना से लड़ने के लिए दिए गए 30 लाख रुपए पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘तेरा तुझ को अर्पण क्या लगे मेरा’।