चेन्नई. कोरोना से तमिलनाडु के डीएमके विधायक जे अंबाजगन की बुधवार को मौत हो गई। उन्हें 3 जून सांस लेने में तकलीफ के कारण वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। 10 जून को उनका 62 वां बर्थ-डे भी था और उसी दिन उन्होंने चेन्नई के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
खबरों के मुताबिक, DMK के विधायकअंबाझगन को 2 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और जांच के बाद उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
डॉ. रेला इंस्टीट्यूट और मेडिकल सेंटर के अनुसार, सोमवार शाम को वह गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे और उनकी हालत बिगड़ गई थी।