भोपाल(न्यूज डेस्क) : सीहोर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने कोरोना को लेकर अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना कहा कि मेडिकल सांइस में कोरोना महामारी के लिए कोई दवा नहीं है। ऐसे संकटमोचक हनुमान ही मानव को कोरोना महामारी से बचा सकते है। विधायक ने दावा किया है कि हनुमान चालीसा में लिखी चौपाई नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा से स्पष्ट है कि भगवान हनुमान की भक्ति के साथ पूजा- अर्चना करने और नियमित हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करने से बड़ी से बड़ी बीमारी दूर हो सकती है।
पूर्व विधायक ने कहा कि सभी लोग अपनी मर्जी से भक्ति से साथ भगवान हनुमान चालीसा का पाठ करें। क्योंकि हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले लोगों के घरों में कोरोना नहीं आएगा। वहीं रमेश सक्सेना के कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने के साथ अपने घरों में रहे और मन से हनुमान चालीसा का पाठ करे।