न्यूज डेस्क- भोपाल क्राइम ब्रांच ने 31 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांच लोग कार से गांजा लेकर श्यामपुर की तरफ जा रहे हैं। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच ने भानपुर ओवरब्रिज पर घेराबंदी कर आरोपियों की कार को रोका। मौका पाकर दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान कार में लगी गैसकिट के टैंक से गांजा क्राइम ब्रांच ने गांजा बरामद किया। जब्त गांजे की कीमत 3 लाख 72 हजार रुपए बताई जा रही है। तीनों आरोपियों के नाम सुरजीत सिंह मालवीय, बसंत कुमार, बृजेश कुमार है। तीनों आरोपी सीहोर को रहने वाले बताए जा रहे है।