धार के सरदारपुर में गुरुवार को जमीन विवाद के कारण कुछ ग्रामीणों ने पांच लोगों को लाठी डंडो से जमकर पिटाई की, दरअसल मामला सरदारपुर के मानपुर गांव का है जहां लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे और कार्यक्रम खतम होने के बाद विवाद होने गला जो इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष की लाठी डंडो से पीट-पीट के घायल कर दिया, घटना की सूचा मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती करया, जहां उनकी हातल गंभीर बताई जा रही है, डॉक्टर हर्ष मीणा ने बताया कि जब इन्हें लाया गया तो इनकी हालत गंभीर थी। ये उल्टियां भी कर रहे थे, जिस कारण चार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया घायलों का इलाज अभी जारी है…इतना ही ही ग्रामीणों ने पीड़ितों को पीटने के बाद उन्हे रस्सी से बांधकर पेड़ से लटकाने की भी कोशिश की…
Edit by-vasundhara