न्यूज डेस्क-विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए कांग्रेस विधायकों का बस से एक साथ विधानसभा पहुंचने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कजा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को खुद अपने विधायकों पर भरोसा नहीं रहा है। इसलिए सभी विधायकों को एक साथ बस में लेकर विधानसभा पहुंच है। वही फूल सिंह बरैया के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा कि राजा साहब कई पदों पर रह चुके है। उन्हें फूल सिंह बरैया का सम्मान करते हुए विधानसभा चुनाव से हट जाना चाहिए था। नरोत्तमि मिश्रा ने ये भी कहा कि अगर दिग्विजय सिंह अपनी सीट छोड़ते को हम उनका सम्मान जरुर करते। वही पूर्व सीएम कमलनाथ भी मान चुके है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर जीत पा रही है।
Edit By RD Burman