न्यूज डेस्क- पोल्ट्री फॉर्म में कोरोना संक्रमण की खबर सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने मामले की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर पोल्ट्री फार्म को बंद करने और मुर्गियों के उपयोग न करने के संबंध में जबाव मांगा था। स्वास्थ्य विभाग ने पशुपालन विभाग को पत्र लिखकर ऐसी मुर्गियों में कोरोना संक्रमण की जांच से इंकार किया है। साथ ही पोल्ट्री फॉर्म और मुर्गियों को लेकर ऐसाा कोई एडवायजरी जारी नहीं की है।
इसी मामले को लेकर पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग से खबर की असलियत की जांच कर पुष्टि करने की बात कही है। ताकि मामले की सत्यता सबके सामने आ सके और भ्रामक खबर से होने वाले नुकसान से पोल्ट्री उद्योग को बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के पोल्ट्री फार्म में कोरोना जांच से इंकार करने के बाद अब पशुपालन विभाग क्या कार्रवाई करता है ये देखाना होगा।
Edit By RD Burman