रीवा. मध्य प्रदेश के वीर सपूत और रीवा के लाल अमर शहीद स्व. दीपक सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जैसे ही उनके गांव फरेदा पहुंचा तो उनकी अगवानी के लिए गांव के हजारों लोग वहां मौजूद थे। पार्थिव देह के पहुंचते ही गांव वालों ने अमर रहे के नारे लगाए। गौरतलब है कि तीन दिन पहले गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में दीपक सिंह गहरवार शहीद हो गए।
दूसरी तरफ, शहीद दीपिक को श्रृदांजलि देने के लिए मध्यप्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रीवा पहुंचे और उन्होंने परिवार से मुलाकात की। शिवराज पहले ही परिवार के लिए आर्थिक मदद और नौकरी का वादा कर चुके हैं।
भारत-चीन की झड़प में शहीद हुई वीर सपूत दीपक सिंह महज 21 साल के थे और उनकी 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। उन्होंने अंतिम बार जब पिता से फोन पर बात की थी तो कहा कि कोरोना संकट दूर होते ही वह गांव लौटेंगे।