इंदौर. इंदौर में एसबीआई से करीब 180 करोड़ रूपय की धोखाधड़ी मामले मे कुछ मय पहले सीबीआई द्वारा छापा मार कार्रवाई की गई थी जहां से कुछ दस्तावेज मिले थे जसकी जांच की जा रही थी, जांच में यह सामने आया कि दाला मिलों की ज्यादा कीमत बताकर बैंक से ज्यादा पैसे लिए गए थे, जिसकी शिकायत दो साल पहले ईओडब्ल्यू में हुई थी।
वहीं, सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अफसरों की शिकायत पर इंदौर की एक कंपनी के तीन डायरेक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसके बाद सीबीआई की टीम ने बुधवार को कंपनी के इंदौर में 8 ठिकानों और जोधपुर स्थित एक संस्थान पर दबिश देकर दस्तावेज भी जब्त किए थे, जैन बंधुओं ने दो साल पहले आईसीआईसीआई बैंक के साथ इस तरह का फ्रॉड किया था। बैंक ने उनके अकाउंट को फ्राॅड अकाउंट घोषित कर सितंबर 2018 में ईओडब्ल्यू इंदौर में शिकयत दर्ज कराई थी। मामले में दस्तावेजों के आधार पर सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है।
Edit by- vasundhara