मनोरंजन डेस्क. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर स्टारर ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करके दी है।
दरअसल, कोरोना के चलते पिछले महीन ही प्रोड्यूसर करण जौहर ने यह घोषणा की थी कि फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं होगी और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही लॉन्च किया जाएगा।
1999 के कारगिल वॉर में गुंजन सक्सेना ने चीता हेलिकॉप्टर उड़ाया था और देश की रक्षा की और वॉर जोन में जानेवाली पहली एयरफोर्स वुमन ऑफिसर बनकर हिस्ट्री बदल दी। ‘गुजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज और विनीत कुमार जैसे कई एक्टर हैं।