भोपाल. गुरुवार सुबह गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सेंट्रल जेल पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना को देखते हुए अब जेल में ही कोरोना वार्ड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पैरोल पर रिहा क़ैदियों की 60 दिन पैरोल बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अब प्रदेश भर के जेलों में कैदियों को खाने के साथ सलाद दिया जाएगा।
अब कैदियों से उनके परिजन वीडियो कॉल के जरिए मुलाक़ात कर सकेंगे। महिला कैदी के लिए परिवार वाले बिंदी चूड़ी भेज सकेंगे।