धर्म डेस्क. अधिकांश भक्त नियमित रूप से मंगलवार और शनिवार को हनुमान चलीसा का पाठ जरूर करते हैं। कहते हैं कि सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं हनुमानजी और इनकी पूजा करने से शनि के दोष दूर होते हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, हनुमान चालीसा का पाठ करने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और बुद्धि प्रखर होती है। लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ करते समय हनुमानजी के सामने दीपक जरूर जलाकर रखें ताकि आपको इसका और लाभ मिलेगी और हनुमानजीकी कृपा हमेशा बनी रहेगी।
अच्छी विद्या प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा की एक खास चौपाई का जाप भी कर सकते हैं। चौपाई की जाप संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। जैसे- बिद्यबान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।
भक्ति हमेशा शांत मन और आत्मविश्वास से करनी चाहिए। इससे बड़ी-बड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है, मानसिक तनाव से बचना चाहिए, वरना काम बिगड़ सकते हैं।