Friday, December 13

हरियाणा : कोरोना महामारी अलर्ट 28 नवंबर तक बढ़ाया, शादी-समारोह में 500 लोग सकेंगे शामिल

हरियाणा : कोरोना महामारी अलर्ट 28 नवंबर तक बढ़ाया, शादी-समारोह में 500 लोग सकेंगे शामिल


चंडीगढ़
हरियाणा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य में कोविड 19 संक्रमण को लेकर 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' को 14 नवंबर सुबह पांच बजे से बढ़ाकर 28 नवंबर सुबह पांच बजे तक कर दिया है। राज्य के मुख्य सचिव एवं कोविड–19 संक्रमण को लेकर गठित राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष विजय वर्धन ने शनिवार को जारी आदेशों में यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 को लेकर गत तीन मई को लॉकडाउन के साथ शुरू हुआ महामारी अलर्ट कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समय-समय पर बढ़ाया गया और यह 14 नवंबर सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है। महामारी अलर्ट के दौरान राज्य में होटल, रेस्त्रां, बार, जिम, मॉल, क्लब हाउस, सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ चलेंगे। इंडोर समारोह में 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 तथा खुले में होने वाले समारोहों में अधिकतम 500 लोग ही भाग ले सकेंगे। राज्य में कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान छात्रों के लिए पुन: खोले जा सकेंगे। विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और भर्ती एजेंसियों की परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी। कोचिंग और प्रशक्षिण संस्थान तथा लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। सभी दुकानें और मॉल भी खुलेंगे। शारीरिक सम्पर्क वाले खेलों को छोड़कर अन्य खेल गतिविधियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम भी खुलेंगे। धार्मिक स्थलों पर एक समय में 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति नहीं हो सकेगी। सरकारी और निजी कार्यालय, उत्पादन इकाइयां, उद्योग भी पूरी क्षमता और कर्मियों की मौजूदगी के साथ चलेंगे। आगामी 31 दिसंबर तक गुरु नानक देव जन्म दिवस, क्रिसमस और नववर्ष जैसे त्योहारों के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने तथा कोविड पाबंदियों की उल्लंघन होने की आशंका के मद्देनजर लोगों से उक्त सभी गतिविधियों के दौरान उचित सोशल डिस्टेंसिंंग और अन्य मानक संचालन प्रक्रियों का पालन करने की अपील की गई है।

हरियाणा में कोविड-19 के 15 नए मामले
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई, लेकिन संक्रमण के 15 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,71,403 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 10,050 है। जिलों में से कोविड-19 के 12 नए मामले गुरुग्राम में सामने आए। हरियाणा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 107 है, जबकि स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 7,61,223 है। राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.68 प्रतिशत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *