Friday, March 21

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ब्लैक मास्क पहनकर किया विरोध दर्ज

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ब्लैक मास्क पहनकर किया विरोध दर्ज


भोपाल. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश भर के स्वस्थ केंद्रों में काले दिवस के तहत प्रदर्शन किया गया। कोरोना से दिनरात जंग लड़ रहे प्रदेश भर के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 5 जून को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था। इसमें संविदा चिकित्सक, नर्स,फार्मासिस्ट,लैब टेक्नीशियन, एएनएम, प्रबंधन इकाइयां, ऑपरेटर, आयुष, एड्स, टीबी परियोजना के समस्त कर्मचारी शामिल हुए और काला मास्क, काली पट्टी, काला चश्मा पहनकर काम किया।


राकेश मिश्रा प्रांतीय प्रवक्ता संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र का कहना है कि  नियमितीकरण न किए जाने एवं 5 जून 2018 सामान्य प्रशासन की संविदा नीति, नियमित समकक्ष पद 90 प्रतिशत वेतनमान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2 साल बीत जाने के बाद भी लागू न होने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *