Saturday, October 12

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, घर पर रहकर ही मनाएं ईद और राखी का त्योहार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, घर पर रहकर ही मनाएं ईद और राखी का त्योहार


भोपाल.  राजधानी सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। 24 जुलाई से 2 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में ईद और राखी के त्योहार घर पर मनाने पड़ेंगे। लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा है कि कुछ भी हो जाए वे लोग ईद सेलिब्रेट करेंगे। सरकार सिर्फ ईद की वजह से लॉकडाउन कर रही है। इसके जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘हर विषय पर राजनीति ठीक नहीं है, लोगों की जान पहली प्राथमिकता है, सरकार जो भी कर रही है जनता के लिए कर रही है, सरकार का निर्णय त्योहार और धर्म के आधार पर नहीं लेती, घर के अंदर मनाएं त्योहार।

 

लॉक डाउन के लिए विस्तृत गाइड लाइन 24 जुलाई को गृह विभाग जारी करेगा। हमारी पहली प्राथमिता लोगों का स्वास्थ्य है, लोगों से की सावधानी रखनी की अपील है। केवल भोपाल नहीं प्रदेश में कई जगह लॉक डाउन है। जात और त्योहार देखकर बीमारी नहीं आती और न ही त्योहार के कारण ये फैसला लिया गया है। फिऱ भी धर्म गुरुओं से समन्वय के लिए चर्चा करेंगे। एमपी में कोरोना का इलाज पूरा फ्री है घबराए नहीं। कोरोना की चेन तोड़ना बेहद ज़रूरी है, तभी हालात बहतर हो सकेंगे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *