Wednesday, September 18

भोपाल में शुक्रवार को 144 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन

भोपाल में शुक्रवार को 144 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन


भोपाल. राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 144 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। हालांकि, पिछले तीन दिन से 200 पॉजिटिव मिल रहे थे। उससे काफी कम है। जेपी हॉस्पिटल से 2 डॉक्टर, ग्लोबल ग्रीन एयरपोर्ट कालोनी से एक ही परिवार के 3, अरेरा कालोनी से 1, पंचशील नगर से 4 लोग, यातायात थाना जहांगीराबाद से एक जवान, डीआईजी  स्टॉफ से एक जवान, Rkdf मेडिकल कालेज से 1, प्रोफेसर कालोनी से 1, थाना पिपलानी से एक, Crpf  कैप से 7 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में कुल मरीजों की संख्या 5211 हो गई है, इसमें से 3369 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल मौत 149, एक्टिव केस 1630 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *