न्यूज डेस्क: भोपाल: मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने भोपाल के जीएमसी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर मुरली लालवानी को एक छात्र से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है। दरअसल डॉक्टर ने एमडी फाईनल इयर के छात्र को परिक्षा में पास कराने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रूपय मांगे थे। वहीं सोमवार दोपहर फरियादी के द्वारा 40 हजार देने के बाद लोकायुक्त ने डॉक्टर को ट्रैप कर लिया। रिश्वत की घटना सामने आने के बाद दो अन्य छात्रों ने भी डॉक्टर के खिलाफ पैसे मांगने का आरोप लागाया है।
नरवर जिला शिवपुरी निवासी डॉ.यशपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को इसकी शिकायत की थी। जानकारी मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने साढ़े 11 बजे जीएमसी भोपाल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में विभाग अध्यक्ष डॉ. मुरली लालवानी को फरियादी से 40 हजार रुपए लेते रंग हाथ पकड़ा। टीम ने उन्हें विभाग अध्यक्ष के कक्ष से ही गिरफ्तार किया। गौरतलब, यह रुपए पोस्टमार्टम लीगल वर्क के लिए सरकार से पिछले वर्षों में गृह विभाग से मिले थे। लालवानी यही रुपए मांग रहे थे।
Edit by-vasundhara