पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान
भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है. पीसी शर्मा का कहना है कि भोपाल कर्मचारियों का शहर है और यहां आधे से ज्यादा लोग 11 से 5 बजे तक ऑफिस में रहते हैं. और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा बाजार खुलने का समय भी 11 से 5 बजे का ही निर्धारित किया गया है. पीसी शर्मा ने बाजार के खुलने का समय बढ़ा कर रात 8 बजे तक करने की मांग की है ताकी लोग खरीदारी कर सके. वहीं पीसी शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारी अभी भी उसी हालत में रह रहा है जैसे लॉकडाउन के समय रह रहा था.
पीसी शर्मा ने प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गुमशुदा पोस्टर पर कहा कि लाखों वोट से जीत कर गई तथाकथित सांसद प्रज्ञा ठाकुर जिनका अब तक कोई अता पता नहीं है पीसी शर्मा का कहना है कि राशन मिल नही रहा, जब लोग परेशान हो रहे हैं तब सांसद को गायब हैं और वहीं दिग्विजय सिंह सेवा करने में लगे हुए हैं. पीसी शर्मा का कहना है कि साध्वी हैं तो मंदिरों की, पुजारियों की ही बात कर लेती. ऐसे समय में सांसद प्रज्ञा ठाकुर का गायब होना सवाल खड़े करता है. और जिसने भी प्रज्ञा ठाकुर के गुमशुदा वाले पोस्टर लगाए हैं वो सही है.