इंटरनेशनल डेस्कः (विकास शर्मा) पाकिस्तान में ईद पर एक इंटरनेशनल फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने से 97 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल थे। अब खबर आ रही है कि रिहाईशी इलाके में गिरे इस विमान का मलबा हटाया जा रहा है और इस दौरान वहां पर दो थेलियों में लगभग 3 करोड़ रुपए की नगदी मिली है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि फ्लाइट पीके-8303 लाहौर से कराची जा रहा था और इसी दौरान वह कराची इंटरनेशनल हवाईअड्डे के पास के रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, 99 लोगों में से 2 यात्री सुरक्षित बच भी गए थे।
एक अधिकारी ने हाल ही में मीडिया को बताया कि विमान के मलबे से विभिन्न देशों की करेंसी बरामद हुई हैं, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि एयरपोर्ट पर सामान की जांच के दौरान पास कैसे हो गई।