Wednesday, December 11

Huawei Nova 7i जल्द होगा भारत में लॉन्च,देखें क्या होगा फोन में खास

Huawei Nova 7i जल्द होगा भारत में लॉन्च,देखें क्या होगा फोन में खास


टेक डेस्क- हुआवेई जल्द ही भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आने वाला फोन कंपनी की नोवा सीरीज का हिस्सा होगा।हुआवेई नोवा 7i के रूप में डब इस फोन में नोवा 6E का रीब्रांडेड वर्जन होने की संभावना है जो पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुआ था । इस फोन को हाल ही में मलेशिया में भी लॉन्च किया गया था । एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवेई नोवा 7आई अगले महीने की शुरुआत में भारत में उपलब्ध होगा ।

नोवा 7i  में क्या होगा खास

हुआवेई नोवा 7आई में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का बड़ा एलसीडी दिया गया है। फोन में फ्रंट पर पंच-होल कैमरा लगा है । फोन किरिन 810 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh बैटरी दी गई है। इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट भी है। क्वाड-कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट पर इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे 4जी, जीपीएस और ब्लूटूथ शामिल हैं । हुआवेई नोवा 7आई को मलेशिया में 1,099 रिंगिट्स 20,000 लगभग के लिए लॉन्च किया गया। फोन इसी कीमत के आसपास भारत में उपलब्ध होने की संभावना है ।

Edit by-Neha Yadav

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *