Wednesday, December 11

प्लेसमेंट में नहीं मिली मनमुताबिक नौकरी तो अपर कलेक्टर जयेंद्र के बेटे ने किया सुसाइड

प्लेसमेंट में नहीं मिली मनमुताबिक नौकरी तो अपर कलेक्टर जयेंद्र के बेटे ने किया सुसाइड


इंदौर
इंदौर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने वाला युवक इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर जयेंद्र विजयवत का बेटा है। मृतक के पिता इंदौर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में अपर संचालक पद पर पदस्थ हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सार्थक विजयवत आईआईटी खड़गपुर से अपनी पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था। कॉलेज प्लेसमेंट में उसे उसके मन मुताबिक बड़े पैकेज की जॉब नहीं मिल पाने से वह निराश था। इसी कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था। अवसाद में चलते ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया और अपने जीवन को खत्म कर लिया। मरने से पहले उसने 2 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *