न्यूज डेस्क– मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रह है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक 57 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले मंगलवार को 21, बुधवार को 44 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 122 मरीज मिलाकर में 4191 पर पहुंच गया है। 3131 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है। वही 875 एक्टिव केस इंदौर में मौजूद है।
कटनी में मिला एक ओर मरीज
कटनी के बाकल इलाके में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 40 लोगों के सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भेजे थे। उनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 रहो गई है। जिला प्रशासन ने बाकल इलाके को नया कन्टेनमेट जोन बनाया है।