Friday, July 26

राज्यसभा चुनाव के मतदान के लिए रवाना हुए कमलनाथ सहित 54 विधायक

राज्यसभा चुनाव के मतदान के लिए रवाना हुए कमलनाथ सहित 54 विधायक


न्यूज डेस्क: मध्यप्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे, वही 5 बजे मतों की गिनती भी शुरू हो जाएगी, और देर शाम तक नतीजे आ जाएंगे… मतदान में कुल 206 विधायकों ने हिस्सा लिया है, विधानसभा में विधायकों और उम्मीदवारों के अलावा किसी अन्य के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है, वहीं कोरना के मद्दे नजर मतदान करने वाले विधायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है…आपको बता दें कि भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सौलंकी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं, इतना ही नहीं दिग्विजय की जीत के लिए सुबह करीब 9 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शासकीय निवास से दो बसों में अपने विधायकों को लेकर वोटिंग के लिए विधानसभा पहुंच गए, और 52 की जगह 54 विधायक वोट कर रहे हैं

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *