एक तरफ केंद्र सरकार लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 की तैयारी कर रही हैं, वही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। प्रदेश में इंदौर कोरोना संक्रमण का बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आया था, इंदौर में कोरोना संक्रममितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी हैं। शनिवार को 975 जांच सैंपल में से 55 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इन मरीजों में नगर निगम के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। 55 मरीजों को मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3486 पर पहुंच गई हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा 132 पर पहुंच चुका हैं। 1951 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। इंदौर में अभी भी 1403 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।
संक्रमित इलाकों में रहेगा टोटल लॉकडाउन
जिला प्रशासन ने बेटमा, देपालपुर, पीथमपुर में टोटल लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। जिन इलाकों में संक्रमण नहीं हैं उन इलाकों में किराना, टीवी-मोबाइल, लैपटॉप रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक सहित जरुरी दुकानों को खोलने की अनुमति अनलॉक 1.0 में दी जाएगी। इंदौर में सीएचएल अस्पताल में संक्रमण फैलने के मामले को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया हैं। सीएम ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
Edit By RD Burman