नई दिल्ली. देश के चर्चित जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा को मंगलवार को रिहा कर दिया। लगभग 14 साल की सजा काटने के बाद मनु को अच्छे बर्ताव’ के कारण रिहा किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे सिद्धार्थ वशिष्ठ ऊर्फ मनु शर्मा को 1999 में जेसिका लाल की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। निचली अदालत ने उसे बरी कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने उसे दोषी ठहराया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2010 में उसकी आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखी थी।
अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने रिव्यू बोर्ड की सिफारिश को मंजूरी दे दी और रिहा होने के कारण ‘अच्छा बर्ताव’ बताया गया है। वैसे भी कोरोनोवायरस संकट में भीड़भाड़ को रोकने के लिए जेलों द्वारा उठाए गए कदमों के तहत शर्मा पैरोल पर बाहर थे।