जॉन अब्राहम दिसंबर से मलयाली फिल्म की हिंदी रीमेक तो करने वाले ही हैं, साथ ही वे मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम भी रख चुके हैं। वो वहां मलयाली फिल्म ‘माइक’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म मलयाली सितारों से सजी है। इस फिल्म से एक्टर रंजीत सजीव का डेब्यू हो रहा है। उनके अलावा इस फिल्म में अंस्वरा राजन, जीनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अबहिरम और सिनी अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आशिक अकबर अली ने लिखा है। इसकी शूटिंग बुधवार (20 अक्टूबर) से शुरू हो गई है। यह फिल्म केरल के लोकेशनों पर ही शूट होगी।
