Saturday, July 27

कमलनाथ ने बेरोज़गारी भत्ता तक नहीं दिया, जिन कौरवों ने पैसा लूटा है उन्हें सबक सिखाना है: सिंधिया 

कमलनाथ ने बेरोज़गारी भत्ता तक नहीं दिया, जिन कौरवों ने पैसा लूटा है उन्हें सबक सिखाना है: सिंधिया 


ग्वालियर. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मुंगावली विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित कर भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हम सब एक परिवार के सदस्य हैं, हमारे यहां कोई नेता या कार्यकर्ता नहीं है। इस भावना के साथ हमें मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि चाहे मेरे पूज्य पिताजी हो या मैं, हमने कभी भी राजनीति में छल कपट का सहारा नहीं लिया, इसीलिए लोग हम पर अनर्गल आरोप लगाते है। मैंने खुद को पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया है। अब यही मेरा परिवार है।

इसके बाद उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता तक नहीं दिया। जनता के साथ झूठा आश्वासन देकर सिर्फ और सिर्फ पैसा वसूला है। ऐसी सरकार को सड़क पर लाना हमारी जिम्मेदारी थी। हमारी जिम्मेदारी है कि जिन कौरवों ने जनता का पैसा लूटा है उन्हें इस चुनाव में जमकर सबक सिखाना है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *