भोपाल. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की 15 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके फैंस और राजनेता काफी चिंतित थे, लेकिन अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट से सबको राहत मिली है। शिवराज ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे है, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है।
जानकारी के मुताबिक, डिस्चार्ज होने पर सिंधिया दिल्ली में स्थित अपने घर पहुंच गए। उनकी मां माधवी राजे सिंधिया पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले सोमवार को भोपाल में सिंधिया के समर्थकों ने मंदिर में हवन-पूजन किया था और जल्द होने की कामना की थी।