न्यूज डेस्क- भारत-चीन सीमा पर भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के साथ विवाद में भारत के एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए। सोमवार रात हुई झड़प में दोनों ओर से गोलीबारी नहीं हुई, लेकिन चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर पथराव कर दिया। भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में चीन के तीन सैनिक मारे गए। भारत-चीन सीमा पर 45 साल बाद भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं।
मौजूदा हालात पर हो रही बीतचीत
भारतीय सेना के ओ से आए बयान के मुताबिक गालवन वैली में डी.एक्सकेलेशन प्रोसेस के दौरान हिंसा हुई। एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने सेनाओं के सीनियर ऑफिसर बैठक कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक
भारत-चीन सीमा पर कर्नल समेत तीन जवानों की शहादत के बाद रक्षा मंत्रालय हरकत में आ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के चीफ और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और मामले की गंभीरता को समझा।
Edit by RD Burman